जामुड़िया। जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र के विजयनगर मोड़ स्तिथ श्याम सेल कारखाना पर जबरन जमीन अधिग्रण कर पाइप लाइन बिछाने का आरोप लगाते हुए शेखपुर गांव के ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन किया गया।इस दौरान ग्रामीणों द्वारा शेखपुर शमशान घाट के समीप से कारखाना प्रबंधन पर छल कर 15 बीघा जमीन हड़प पाइप लाइन बिछाने का आरोप लगाया गया है।विरोध प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण कार्तिक घोष ने कहा कि श्याम सेल कारखाना प्रबंधन द्वारा बिना ग्रामीणों को बताए जमीन पर पाइप लाइन बिछाने का काम किया।वही ग्रामीणों द्वारा जब बाधा दिया गया तो बैठक कर जमीन मालिकों को उचित मुआवजा तथा नौकरी देने का लिखित तथा मौखिक आश्वाशन दिया गया लेकिन कुछ भी नहीं हुआ।उन्होंने बताया कि विगत 5 नवंबर को इस विषय में बात करने के लिए कंपनी में जाने पर पिंटू झा नमक अधिकारी द्वारा दुर्व्यवहार करते हुए हमला कर हटा दिया गया जिसकी सूचना जामुड़िया थाना पुलिस को दिया गया है।उन्होंने कहा कि विगत 6 सितंबर को सभी जमीन मालिकों द्वारा कंपनी को एक मास पिटीशन दिया गया है जिसकी प्रतिलिपि भी है।उन्होंने कहा कि सभी जमीन मालिकों की को सटीक न्याय चाहिए तथा 15 दिनों के अंदर उचित मुआवजा अथवा नौकरी नहीं दिया गया तो जिला शासक को सूचित करते हुए बिछाए गए पाइप लाइन को उखाड़ फेंक दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि कुल 30 से 35 जमीन मालिक है जीने 15 बीघा जमीन पर श्याम सेल कंपनी जबरन 300 से ज्यादा पाइप लाइन बिछाई है।उन्होंने बताया कि दाग संख्या 48,49,52,53,54,55 की सभी जमीन पर फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा जबरन कब्जा करते हुए पाइप लाइन बिछाया गया है तथा क्षतिपुरण देने के समय जमीन मालिकों के साथ छल किया जा रहा है।