बराकर । बराकर पिंजरापोल सोसाइटी द्वारा गोपाष्टमी महोत्सव तथा सोसाइटी का स्थापना दिवस मनाया गया । इस संबंध में बताया जाता है कि गोपाष्टमी महोत्सव पर बराकर पिंजरा पोल सोसाइटी विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन करती है । इसी क्रम में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष शनिवार को पिंजरा पोल सोसाइटी द्वारा सर्वप्रथम प्रातः शास्त्रोक्त विधि विधान से गौ माता की पूजा की गई ।इसके पश्चात दोपहर को बराकर चौक बाजार स्थित श्री मारवाड़ी पंचायती ठाकुरबाड़ी से गाजे बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया । शोभा यात्रा के पूर्व राधा कृष्ण के स्वरूप धारण करने वाले कलाकारों की विधिवत पूजा अर्चना की गई । इसके पश्चात ठाकुरबाड़ी परिसर में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों को दुपट्टा देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उद्योगपति सह समाज सेवी सुभाष अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे । इसके पश्चात शोभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकल पड़ी । शोभा यात्रा में राधा कृष्ण का स्वरूप धारण किए कलाकारों को रथ पर विराजमान करके बराकर स्टेशन रोड होते हुए नदी तट पर स्थित पिंजरा पोल सोसाइटी गौशाला परिसर में लाया गया । इस अवसर पर पिंजरा पोल सोसाइटी के अध्यक्ष दिलीप गुप्ता , सचिव विकास जीवराजका , सुभाष अग्रवाल , शिवकुमार अग्रवाल , बालमुकुंद अग्रवाल , अर्जुन अग्रवाल , महेश सराफ , सुशील अग्रवाल , पप्पू चौधरी , घनश्याम बंसल , मिठू माधोगडीया , निमित्त अग्रवाल , कृष्ण दुधानी , दीपक दुधानी , अनूप अग्रवाल , राजेश अग्रवाल, राजेश मंसारामका , विपिन गाड़ोदिया , रामरतन सिंघानिया , शिवरतन अग्रवाल , पवन केजरीवाल , बंटी माधोगडीया के अलावा काफी संख्या में व्यवसाई मौजूद थे ।