वोट नहीं मिलता लेकिन नि:स्वार्थ मानव सेवा — ममता बनर्जी

कोलकाता । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पोस्ता बाजार मर्चेंट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित जगद्धात्री पूजा के उद्घाटन समारोह में जनसमस्याओं के समाधान पर कहा आप बंगाल के नागरिक हैं, बंगाल को अपना घर समझें । जोड़ासांकू / बड़ाबाजार में वोट नहीं मिलता लेकिन सरकार, प्रशासन मानव सेवा करती है ।

मुख्यमंत्री ने कहा मेरा आपसे निवेदन है, अगर बड़ाबाजार में आग लगती है, तो फायर ब्रिगेड को दोष न दें । आप प्लास्टिक सहित ज्वलनशील पदार्थों का स्टॉक क्यों कर रहे हैं, इससे व्यवसाय का भी नुकसान हो रहा है । जीवन महत्वपूर्ण है, इसलिये आग से बचने के लिए जो कुछ भी आप कर सकते हैं वह करें, सभी को सिस्टम का पालन करना होगा । सीएम ने पुलिस को आग की समस्या के समाधान के लिये पोस्ता बाजार मर्चेंट एसोसिएशन के सदस्यों से चर्चा करने को कहा । जर्जर, पुराने मकानों की समस्याओं का समाधान करने के लिये मुख्यमंत्री ने कमेटी बनाई है । उन्होंने कहा कई वर्षों से कोलकाता की समस्या यह रही है कि यहां के नागरिक टूटे-फूटे पुराने घरों में रह रहे हैं । उन्होंने कहा कि यहां कई मकान पुराने हैं । अगर कोलकाता नगर निगम नोटिस दे कि मकान कभी भी गिर सकता है, इससे जान जाने का खतरा है, तो वहां नहीं रहें । हम 365 दिन आपके साथ हैं । उन्होंने कहा कि आप में से कुछ बिहार से हैं, कुछ उत्तर प्रदेश से हैं या कुछ अन्य राज्य में रहते हैं । क्या आपको कभी इसके लिए यहां कष्ट सहना पड़ा है ? क्या आपको कभी भाषा, जाति, धर्म के नाम पर उत्पीडऩ का सामना करना पड़ा है ? आप क्या खाएंगे, हम क्या पहनेंगे? क्या मैंने इसके बारे में कुछ कहा ? यदि आप बंगाल में हैं, तो बंगाल को अपना घर समझें । सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय, उद्योगपति बृजमोहन बेरीवाल सहित अतिथियों एवम् सहयोगियों को सम्मानित किया गया । विधायक सीतानाथ घोष, सतीश गोयल, विश्वनाथ अग्रवाल, गौतम गुप्ता, सुशील केडिया, सुमित अग्रवाल, गोपाल साहा, कल्याण भौमिक, पंकज अग्रवाल, पवन मोदी, दीपक रंजन कापुरिया, बिपुल साहा, सैबल नन्दी, प्रणब हल्दर, राकेश अग्रवाल, पिंकी सेठ, सुभाशीष श्रीमानी, नीरज जालान, आदित अग्रवाल एवम् कार्यकारिणी सदस्य सक्रिय रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?