आसनसोल : पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल का रेल प्रशासन रेलवे की जमीन और रेलवे क्वार्टरों पर अनाधिकृत कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. आज (05.05.2022), इंजीनियरिंग और आरपीएफ कर्मियों की मदद से रेलवे क्वार्टर नंबर 52, डूरंड रोड, आसनसोल में इसी तरह का निकासी अभियान चलाया गया, जहाँ कुछ बाहरी लोगों द्वारा एक अनधिकृत स्कूल (विवेकानंद विद्यालय) चलाया जा रहा था। माननीय उच्च न्यायालय, कोलकाता के आदेश के अनुसार उक्त रेलवे क्वार्टर को खाली करा लिया गया और सभी फर्नीचर को जब्त कर लिया गया। निकासी अभियान शांतिपूर्ण रहा और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार रेलवे प्राधिकरण द्वारा अनधिकृत कब्जाधारियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है और भविष्य में इस बेदखली अभियान के पूरा होने तक, यह जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि इसी तरह की कार्रवाई चांदमारी और महुआडंगाल रेलवे कॉलोनी में भी की जाएगी, जहां बेदखली का नोटिस दिया जा चुका है.