आसनसोल : पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल की अखिल भारतीय पेंशन अदालत-2022 का आयोजन आज (05.05.2022) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, आसनसोल स्थित पुराने सम्मेलन कक्ष में किया गया। जहां आसनसोल मंडल के पेंशन प्राप्त करने वाले पूर्व कर्मचारी अपनी शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए अपनी पेंशन संबंधी शिकायतें जैसे- पेंशन/पारिवारिक पेंशन की प्राप्ति न होना, पेंशन/पारिवारिक पेंशन का कम भुगतान होना, पेंशन/पारिवारिक पेंशन का संशोधन, पेंशन प्राप्त न होना, श्रेणीबद्ध राहत और अन्य पेंशन लाभ और वितरण एजेंसियों द्वारा पेंशन को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित न करने आदि, दर्ज करा सकते हैं। पेंशनभोगियों/पारिवारिक पेंशनभोगियों ने अपनी पेंशन संबंधी शिकायतों के साथ अपना आवेदन जमा किया और मौके पर ही उनका निवारण किया गया। कुल 04 पेंशनभोगियों से ऐसी शिकायतें ऑनलाइन प्राप्त हुई और सभी 04 शिकायतों का निवारण कर दिया गया।
श्री सुजीब कुमार बसु, मंडल कार्मिक अधिकारी और श्री प्रवीण कुमार, मंडल वित्त प्रबंधक ने अखिल भारतीय पेंशन अदालत-2022 के न्यायिक सदस्य के रूप में कार्य किया ।