
रानीगंज: रानीगंज शहर की प्रमुख समस्याओं और विकास संबंधी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (ADDA) के कार्यालय पहुंचकर अड्डा के अध्यक्ष कवि दत्ता से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा गया।
जिनमें शहर की मुख्य सड़क का पुनर्निर्माण, जल निकासी व्यवस्था में सुधार,टाउन हॉल का निर्माण,और रानीगंज में बस टर्मिनल की स्थापना जैसी प्रमुख मांगें हैं।
इस प्रतिनिधिमंडल में चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान,चेयरमैन अरुण भर्तियां, मनोज केशरी,समाजसेवी आर.पी.खैतान, मुख्य समन्वयक महेश खेड़िया,रूबी गढ़वाला, बलजीत बग्गा,कौशल सिंह,दीपक जलान, सचिव सरत कानोड़िया समेत अन्य सदस्य शामिल थे।

इस दौरान चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान ने बताया कि इस ज्ञापन में रानीगंज की प्रमुख समस्याओं जैसे जल निकासी व्यवस्था को सुधारना,शहर के लिए इंटर-स्टेट बस टर्मिनल का निर्माण और टाउन हॉल का निर्माण शामिल है। इसके अतिरिक्त दुर्गापुर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का निर्माण और पुरुलिया जिले को बर्नपुर से जोड़ने के लिए एक ब्रिज बनाने की मांग भी ज्ञापन में रखी गई है। इन मुद्दों पर अड्डा के चेयरमैन कवि दत्ता से लंबी बातचीत हुई, जो सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई। कवि दत्ता ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि जो मांगें उनके अधिकार क्षेत्र में आती हैं, उन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जो मांगें उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आतीं, उन्हें संबंधित विभागों तक पहुंचाने का वादा किया गया। इस बैठक के बाद रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने उम्मीद जताई कि रानीगंज के विकास में अड्डा की ओर से जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे, जिससे शहर के बुनियादी ढांचे और नागरिक सुविधाओं में सुधार हो सके।
