अंडाल : पुलिस वैन में एक महिला आसामी को लेकर आसनसोल जेल से दुर्गापुर सुधार गृह जा ही रही थे कि उसी दौरान पुलिस की वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंडाल ग्राम के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसके बाद इस दुर्घटना में वाहन में सवार एक महिला आसामी बुरी तरह से जख्मी हो गयी। वहीं सुरक्षा में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी समेत वाहन के खलासी की भी घायल होने की सूचना है। घायलों को इलाज के लिए तुरंत दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के वक्त मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस का यह वैन आसनसोल दिशा से दुर्गापुर की ओर जा रहा था उसी वक्त पीछे से एक पिकअप वैन तेज गति से आ रही थी। पिकअप वैन के ड्राइवर ने नियंत्रण होते हुए पुलिस की गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में पुलिस वाहन में सवार दो लोग एवं पिकअप वैन का चालक भी बुरी तरह से घायल हो गया।