रानीगंज। रानीगंज के तार बांग्ला मैदान में रानीगंज फाउंडेशन की तरफ से एक ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान रानीगंज फाउंडेशन के अध्यक्ष जाहिद अख्तर एसीपी तथागत पांडे रानीगंज थाने के आईसी डॉ कौशिक सुर डॉ एस माझी रानीगंज के पूर्व एमएलए सोहराब अली 88 नंबर वार्ड की पार्षद नेहा साव सहित तमाम स्थानीय लोग मौजूद थे यहां ना सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लोग बल्कि सभी धर्मों के लोगों ने शिरकत की और सभी धर्मों के धर्मगुरुओं को यहां सम्मानित किया गया । इस मौके पर रानीगंज फाउंडेशन के अध्यक्ष जाहिद अख्तर ने कहा कि आज देश का जो माहौल है उसको देखते हुए हम यह कह सकते हैं कि बंगाल में परिस्थिति पूरे देश के मुकाबले कहीं बेहतर है यहां सांप्रदायिक सौहार्द बना हुआ है लोग एक दूसरे के धर्म के त्योहारों में शिरकत करते हैं यही वजह है कि आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ईद भले मुस्लिम समुदाय का त्योहार है लेकिन रानीगंज फाउंडेशन चाहता है कि ईद की खुशियों में सभी धर्मों के लोग शिरकत करें यही वजह है कि आज के इस कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोगों को आमंत्रित किया गया है और लोग खुशी-खुशी ईद मनाने यहां आए भी है रानीगंज फाउंडेशन के बारे में बताते हुए जाहिद अख्तर ने कहा कि उनके फाउंडेशन का सबसे प्रमुख काम जो भी ड्रॉपआउट छात्र हैं उनको फिर से शिक्षा की तरफ मोड़ना है उन्होंने कहा कि अब तक 65 ऐसे बच्चों को फिर से शिक्षा के क्षेत्र में वापस लेकर आए हैं और मैट्रिक की परीक्षा दिलवाए हैं जो 3 साल पहले पढ़ाई छोड़ चुके थे यह वह बच्चे हैं जिनको घर की आर्थिक तंगी के कारण काम करना पड़ा और उनकी पढ़ाई छूट गई । वह चाहते हैं कि कोई भी बच्चा चाहे वह किसी भी धर्म का हो शिक्षा के अधिकार से वंचित ना रहे और यही वजह है कि रायगंज फाउंडेशन की तरफ से पूरे रानीगंज शहर की परिक्रमा की गई और 65 ऐसे बच्चों को खोज निकाला गया जो आर्थिक तंगी के कारण आगे नहीं पढ़ पाए उनकी शिक्षा की जिम्मेदारी रानीगंज फाउंडेशन ने ले ली