
रानीगंज। काली पूजा के दौरान रानीगंज थाना की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एटीएम में धोखाधड़ी करने वाले जमताड़ा गैंग के दो सदस्यों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। ये घटना 25 अक्टूबर से 1 नवंबर तक की है, जब इस गैंग ने हीरापुर थाना क्षेत्र के चार एटीएम,आसनसोल दक्षिण के चार-पांच एटीएम और आस-पास के अन्य क्षेत्रों में धोखाधड़ी कर लोगों के खातों से पैसे निकालने का प्रयास किया। पुलिस को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, रानीगंज थाना की साइबर क्राइम टीम सक्रिय हो गई। पुलिस ने शहर में इन अपराधियों की गतिविधियों की निगरानी शुरू कर दी। आरोपी 18 वर्षीय जुनैद अली और 28 वर्षीय अरमानुल हक, जो आसनसोल के बोतल मस्जिद इलाके के रहने वाले हैं, को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे रानीगंज में एटीएम धोखाधड़ी की कोशिश कर रहे थे। रानीगंज थाना के इंस्पेक्टर विकास दत्ता के पास पहले से ही इन अपराधियों की तस्वीरें थी, जिससे उन्हें पहचानने में आसानी हुई। यह गिरोह विशेषकर उन एटीएम ग्राहकों को निशाना बनाता था, जिन्हें एटीएम के इस्तेमाल में कम जानकारी होती थी। वे धोखे से उनके एटीएम कार्ड, पासवर्ड और अन्य जानकारी लेकर लाखों रुपये निकाल लेते थे। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। सोमवार को उन्हें आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने उन्हें पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
