आसनसोल।आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने भाईफोटा का त्यौहार आदिवासी समुदाय के साथ मिलकर एक अनोखे अंदाज में मनाया। आसनसोल बर्नपुर क्षेत्र के बढ़ थोल आदिवासी गांव में भाईफोटा का त्यौहार बड़े धूम धाम से मनाया गया,जहां विधायक का स्वागत आदिवासी परंपराओं के अनुसार किया गया। गाँव में प्रवेश करने के दौरान, उनका स्वागत ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक गीत-संगीत के साथ हुआ, और वहाँ के निवासियों ने अपने रीति-रिवाजों के अनुसार नृत्य और गीतों के माध्यम से अपनी संस्कृति को प्रस्तुत किया। विधायक अग्निमित्रा पाल भी इस मौके पर उनके साथ पारंपरिक आदिवासी नृत्य में शामिल हुईं, जिससे वहां की खुशियों में चार चांद लग गए। इस खास मौके पर उन्होंने आदिवासी समुदाय के सदस्यों को उपहार देकर उनका आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि वह जल्द ही गांव के लोगों को धमसा और मादल जैसे पारंपरिक वाद्ययंत्र भी उपहार स्वरूप भेंट करेंगी, ताकि वह अपनी सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ा सकें और अपनी परंपराओं को जीवित रख सकें। विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा कि आदिवासी संस्कृति भारतीय समाज का अभिन्न हिस्सा है और इसे संजोना हम सबकी जिम्मेदारी है। आगे उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आदिवासी समुदाय के कल्याण और उनकी संस्कृति के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आदिवासी संस्कृति के विभिन्न पहलुओं की सराहना की और भरोसा दिलाया कि वह उनके विकास और उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास करती रहेंगी। इस कार्यक्रम में कई आदिवासी महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे, जिन्होंने भाईफोटा का त्यौहार को विधायक के साथ मिलकर मनाने का आनंद लिया। विधायक पाल ने गांव में पहुंचकर वहाँ की समस्याओं को भी सुना और समाधान का भरोसा दिलाया, जिससे गांव के लोग उनके प्रति विशेष सम्मान और स्नेह व्यक्त करते नजर आए।