
कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ के ट्रस्टी, पूर्व अध्यक्ष एवं माहेश्वरी सेवा समिति के पूर्व उपाध्यक्ष, समाजसेवी गोकुल चन्द चाण्डक के स्वर्गवास पर सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । नागरिक स्वास्थ्य संघ के अध्यक्ष कुंजबिहारी अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विजय दमानी ने कहा नागरिक स्वास्थ्य संघ के मार्गदर्शक गोकुल चन्द चाण्डक के गोलोकवास का समाचार अपूरणीय क्षति है । सुरेन्द्र अग्रवाल, लक्ष्मी कुमार बियानी, मुकुंद राठी, गिरधर दास बाहेती, गोवर्धन गांधी, इन्द्र कुमार डागा, आलोक दमानी, शंकर लाल सोमानी, बसन्त (झबरू) दुजारी, संजय हरलालका, भारत स्काउट के अविनाश गुप्ता, नागरिक स्वास्थ्य संघ एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने चाण्डक परिवार के प्रति हार्दिक शोक संवेदना व्यक्त की है ।
