रिसड़ा,1 नवंबर 2024, रिसड़ा में ग्वाला पाड़ा युवक संघ द्वारा श्री श्री श्यामा पूजा का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाध्यापक राम पुकार सिंह की अध्यक्षता में प्रख्यात कवि एवं कवयित्रियों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।जिसमें राम पुकार सिंह “पुकार ग़ाज़ीपुरी”, नवीन कुमार सिंह, अवधेश मिश्रा “सबरंग”, श्रीमती रीमा पांडेय, श्रीमती रूपम महतो, श्रीमती सरिता तिवारी और डॉ रमाशंकर सिंह प्रमुख रहे।इसका कुशल संचालन अवधेश मिश्रा ने किया।इस अवसर पर रंगारंग प्रस्तुति और नृत्य नाटिका का अद्भुत प्रस्तुति मंदिरा ग्रुप द्वारा किया गया, जिसमें कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से दर्शकों का दिल जीत लिया।इस आयोजन को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष गौतम साव, सचिव रूपेश साव, राजू साव, संदीप साव, श्याम बाबू, जीतू सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता मो. इकबाल और संस्था के संरक्षक श्री रंगीलाल शर्मा जी का विशेष योगदान रहा।