
बर्दवान। पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल से एक अनोखी घटना सामने आई है। जहां प्रसूति विभाग में एक दिन अर्थात महज 24 घंटे के अंदर नौ जुड़वा यानि कुल 18 बच्चो का जन्म हुआ। इस खबर के बाहर आते ही जहां बच्चों के परिजनों के खुशी देखी गई वही अस्पताल के चिकित्सकों ने इसे बड़ी सफलता बताई है।जो अपने आप मे एक अनोखा रिकॉर्ड बताया जा रहा है।ये सभी परिवार बर्धमान के साथ ही आस पास के जिलों के बताए जा रहे है।अस्पताल सूत्रो की माने तो ये सभी बच्चे और उनकी माँ सुरक्षित है। अस्पताल में एक ही दिन में 9 जुड़वा नवजात शिशु के जन्म लेने को डॉक्टर भी एक दुर्लभ घटना मान रहे हैं।कोई ऐसी मिसाल नहीं सोच सकता कि इससे पहले किसी अस्पताल या कहीं भी ऐसा हुआ हो.वहीं आम लोगों के लिए भी यह आश्चर्य का विषय बन गया है। वैसे जुड़वाँ बच्चे होना कोई दुर्लभ घटना नहीं है। हालाँकि, जुड़वा बच्चों के जन्म की दर अपेक्षाकृत कम रहती है। एक ही दिन में एक ही अस्पताल में इतने सारे जुड़वां बच्चों का जन्म लेना पूरे जिले भर में चर्चा का विषय बन गया है। वही इसको लेकर बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक चिकित्सक तापस घोष ने मिडिया को बताया कि बर्दवान मेडिकल कॉलेज में यह ‘दुर्लभ’ घटना है. अस्पताल के बाहर स्थित स्त्री एवं प्रसूति विभाग में एक दिन के अंदर नौ माताओं ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है.18 जुड़वां बच्चों में से 11 लड़कियां और सात लड़के हैं। मां और बच्चे स्वस्थ हैं। चार बच्चों का वजन कम होने के कारण उन्हें एनआईसीयू में विशेष निगरानी में रखा गया है। हालांकि, उनकी शारीरिक स्थिति भी स्थिर है।
