कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के तिलजला इलाके में ईद की रात रहस्यमय परिस्थितियों में छत से गिरकर एक युवक की मौत हो गई है। एक और युवक घायल हुआ है। मृतक की पहचान मिथुन दास के तौर पर हुई है। उसके साथ घायल युवक का नाम अप्पु दास है। मिथुन के परिवार ने दावा किया है कि अप्पू ने हीं मिथुन को छत से फेंका है। पता चला है कि ईद की रात पांच मंजिली इमारत की छत पर बैठकर दोनों शराब पी रहे थे। तभी दोनों छत से नीचे गिर पड़े। तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनों को उठाकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मिथुन को तो मृत घोषित कर दिया जबकि पप्पू का इलाज चल रहा है। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों नशे में धुत थे इस वजह से छत से गिरे हैं। इसमें हत्या आदि की बातों में कोई सच्चाई नहीं है। पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।