सांकतोड़िया : ईसीएल सोदपुर क्षेत्र की दुबेश्वरी कोलियरी गेट पर सोमवार को दुबेश्वरी कोलियरी बचाओ कमिटी के तत्ववाधान में जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया गया।
उल्लेखनीय है कि पूजा के दौरान थमा आंदोलन एक बार फिर शुरू हो गया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को कमिटी द्वारा दुबेश्वरी कोलियरी क्षेत्र में जुलूस निकालकर कर परिक्रमा की गई तत्पश्चात कोलियरी गेट पर सभा गेट पर जमकर नारेबाजी की गई। उपस्थित सभी
एमडीओ मोड दूर हटो, एडीओ मोड बातिल कोरते होबे, निजीकरण रद्द करना होगा, आदि के जमकर नारे लगाये गए। कार्यक्रम का नेतृत्व शांतिभूषण प्रसाद यादव ने किया। मौके पर उपस्थित थे ट्रेड यूनियन नेता तेजनारायण राम, जय प्रकाश महतो, शुभजीत धीबर, कोलियरी वर्कर आदि उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में शांतिभूषण प्रसाद यादव ने कहा कि हमें टेंशन था कि दुर्गापूजा के समय प्रबंधन कोलियरी को निजीकरण कर देगा। धन्यवाद हमारे बांकुड़ा के सांसद अरूप चक्रवर्ती को, हमें कोलियरी में निजी प्रवेश ना कर जाए इसके लिए हमें पहरा नहीं देना पड़ा। क्योंकि उन्होने तुरंत कदम उठाया और प्रबंधन को पत्र दिया। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में हमारे सांसद और जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह ने स्पष्ट किया है कि किसी भी कीमत पर कोलियरी को निजीकरण नहीं करने दिया जाएगा। कोल और स्टिल के लिए गठित हमारी कमिटी के शत्रुघ्न सिन्हा भी सदस्य हैं। 9 तारीख को दिल्ली में हुई बैठक के समय शत्रुघ्न सिन्हा ने मुझसे सारे कागज मांगे थे उन्हें मैंने सारे कागज पत्र सौंप दिए हैं। उन्होंने कहा कि मैं इसे लेकर बातचीत करूंगा। आज सोमवार को श्री सिन्हा आसनसोल आ सकते हैं उनसे फीडबैक प्राप्त होगा। सांसद अरूप चक्रवर्ती ने कहा है कि 14 अक्टूबर तक मुझे फुर्सत नहीं है।