रानीगंज/, कांकसा थाना अंतर्गत स्थित दुर्गापुर सीमेंट प्लांट अल्ट्राटेक ने नवरात्रि के पावन और पवित्र मौके पर अल्ट्राटेक कॉम्प्लेक्स में किए कई एक रंगा रंग कार्यक्रम! जिसमे विशेष रूप से लघु नाटिका रावण वध,सीता स्वयंवर प्रस्तुत किया गया जिसमे प्रबंधन के अधिकारियों ने सपरिवार हिस्सा लिया ! और रामायण के सभी मुख्य पत्रों की भेष भूषा में सज कर नाटक में चार चांद लगा दिए ! इसके अलावा डांडिया नृत्य, धुनुची नृत्य, एक छोटे बच्चो के नृत्य तथा नो माताओं के रूप के साथ महिलाओं ने कई क्रायक्रम प्रस्तुत किए ! अंत में अच्छी प्रस्तुति पर नगद राशि के रूप में इनाम देकर सम्मानित किया गया ! इस मौके विशेष तौर पर इकाई प्रमुख लोकेंद्र सिंह हाड्डा,राजीव दत्ता, गुरमीत सिंह उपस्थित थे जिन्हो ने सभी की काफी प्रसंश की !