
जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के तपसी इलाके के तपसी ग्राम दुर्गा मंदिर स्थित तृणमूल कांग्रेस की ओर से सोमवार के दिन दुर्गापूजा के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिशानिर्देश पर बंसन पोरो मां कार्यक्रम के तहत साड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसमें इलाके गरीब और जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया गया। इस मौके पर करीब 600 साड़ी का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निवासियों में काफी उत्साह देखने को मिला, और महिलाओं के चेहरे पर साड़ी प्राप्त कर खुशी की झलक साफ नजर आ रही थी। इस साड़ी वितरण कार्यक्रम में पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस युवा महासचिव प्रेमपाल सिंह और जामुड़िया ब्लॉक दो तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके साथ तृणमूल कांग्रेस तपसी अंचल के अध्यक्ष सह पंचायत समिति जगरनाथ सेठ, सिशिर मण्डल, इलाके के प्रधान बीणा पानी बाउरी, श्रमिक नेता संजय चौधरी, ईद मोहम्मद, मनोज मण्डल, परवेज खान, खालिद अंसारी सहित इलाके सभी पंचायत सदस्य और कई अन्य तृणमूल समर्थक नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा नेता प्रेमपाल सिंह ने कहा, “मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पूरे पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस द्वारा साड़ी वितरण किया जा रहा है। यह आयोजन दुर्गापूजा के विशेष अवसर पर किया गया है ताकि गरीब और जरूरतमंद महिलाएं भी त्यौहार की खुशी में शामिल हो सकें। ममता बनर्जी की ‘मा, माटी, मानुष’ की सरकार हमेशा जनता के सुख-दुख में उनके साथ खड़ी रहती है और आगे भी रहेगी।”
