
रानीगंज। मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज देवी शक्ति शाखा द्वारा आयोजित दो दिवसीय दुर्गा पूजा वर्कशॉप 5 और 6 अक्टूबर को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अनोखे कैंप में बच्चों को न केवल कलाकृति और क्राफ्टवर्क सिखाया गया,बल्कि उन्हें उनके द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को घर ले जाने का मौका भी मिला। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृति और पूजा के महत्व से जोड़ना था। वर्कशॉप के दौरान बच्चों को मंत्र उच्चारण,भजन गायन, गरबा नृत्य और माँ दुर्गा की स्तुति करना सिखाया गया, जिससे उन्हें धार्मिक और सांस्कृतिक ज्ञान प्राप्त हो सके। यह एक कंपलीट पूजा पैकेज वर्कशॉप थी, जिसमें बच्चों ने धार्मिक और रचनात्मक गतिविधियों का आनंद लिया। इस कार्यक्रम के दौरान चेयरपर्सन स्वीटी लोहिया,संयुक्त चेयरपर्सन दीप्ति सराफ़,परियोजना अध्यक्ष निधि अग्रवाल,मयूरी सराफ,प्रीति केडिया,पायल काजोरिया,ख़ुशी जागनानी,सुहानी सराफ,अनीता मुरारका,नेहा खैतान,पुर्व अध्यक्ष श्याम जलान,कोषाध्यक्ष अमित बजाज,समेत संस्था के सदस्यगण मौजूद थे। सभी ने बच्चों के उत्साह की सराहना की और वर्कशॉप के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस दौरान चेयरपर्सन स्वीटी लोहिया ने कहा नवरात्रि के अवसर पर बच्चों के लिए ये वर्कशॉप कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस वर्कशॉप का उद्देश्य बच्चों को न केवल रचनात्मक कार्यों से जोड़ना था, बल्कि उन्हें हमारे धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत से भी परिचित कराना था। यह देखकर खुशी होती है कि बच्चे इतने उत्साह के साथ इन गतिविधियों में भाग लेते हैं। वहीं संयुक्त चेयरपर्सन दीप्ति सराफ़ ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन हम निरंतर आयोजित करते रहते हैं। हम चाहते थे कि बच्चे माँ दुर्गा की पूजा के पीछे छिपी भावनाओं और परंपराओं को समझें, और इस वर्कशॉप के माध्यम से हमने उन्हें वही सिखाने की कोशिश की है। प्रोजेक्ट चेयरपर्सन निधि अग्रवाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दी।
