रानीगंज में सुकांतापल्ली दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया वर्चुअल उद्घाटन

रानीगंज। आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 36 के अंतर्गत सुकांतापल्ली सार्वजनिक दुर्गा उत्सव पूजा कमेटी द्वारा इस साल भी दुर्गा पूजा का आयोजन पारंपरिक विधि-विधान के साथ किया गया। इस दुर्गा पूजा का उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्चुअल माध्यम से किया।
इस मौके पर रानीगंज के बीडीओ शुभजीत गोस्वामी,डीसी धुर्बो दास,रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्ता,पंजाबी मोड़ चौकी प्रभारी रविन्द्रनाथ दलोई,रानीगंज शहर के अध्यक्ष रुपेश यादव,आसनसोल नगर निगम मेयर परिषद के सदस्य दिव्येदू भगत,बोरो चेयरमैन मुज्जमिल साहज़ादा अंसारी,वार्ड पार्षद रंजीत उर्फ ज्योति सिंह,समाजसेवी तापस तिवारी, स्वपन आचार्य,मंदिर कमेटी के अध्यक्ष देवाशीष साहू,सचिव संजीव चंद्र,संयुक्त सचिव पूर्णेन्दु बनर्जी,
संचालक डॉ.संदीप चंद्र,मनोज दत्ता समेत पूजा कमेटी के सदस्यगण उपस्थित रहे।
इस मौके पर सचिव संजीव चंद्र ने बताया कि यह इस साल उनके क्लब द्वारा आयोजित पूजा का चौथा साल है पहली बार उनको राज्य सरकार की तरफ से अनुदान मिला है उन्होंने कहा कि उनके पूजा का बजट साढे चार लाख रूपए है और उनका पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में पूजा का कलेवर बढ़ेगा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पूजा का वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया गया जिससे वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
पूजा कमेटी के संयुक्त सचिव पुर्णेंदु बनर्जी ने कहा की पहली बार उनको राज्य सरकार की तरफ से पूजा आयोजन के लिए दिए जाने वाला अनुदान मिला है और मुख्यमंत्री ने उनके पूजा पंडाल का वर्चुअल उद्घाटन किया है इसके लिए वह राज्य सरकार और मुख्यमंत्री का धन्यवाद देना चाहते हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन फायर ब्रिगेड सहित प्रशासन के सभी स्तरों से उनके क्लब के सदस्यों के साथ सहयोग किया जा रहा है इसके लिए उन्होंने प्रशासन को धन्यवाद दिया इसके साथ ही उन्होंने रानीगंज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में उनके पूजा पंडाल में आने का आमंत्रण दिया उन्होंने कहा की पूजा के चार दिन सभी विधि विधान के साथ पूजा का आयोजन किया जाएगा इसके साथ यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इसके साथ ही उन्होंने रानीगंज के लोगों से ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने का भी आव्हान किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?