दक्षिण 24 परगना के जयनगर कुलतली मे नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म और हत्या के खिलाफ आसनसोल मे भाजपा ने निकाला प्रतिवाद रैली, सीएम से मांगा इस्तीफा

आसनसोल। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले को लेकर पूरे देश के साथ पुरे प्रदेश में एक तरफ जहां आंदोलन किया जा रहा है,ठीक उसी समय पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के जयनगर कुलतली इलाके में एक दस वर्षीय मासूम नाबालिग छात्रा के साथ हुई दुष्कर्म और हत्या की घटना सामने आने के बाद से ही लोगों मे उबाल है इस घटना को लेकर सड़क उतर कर विरोध कर रहे है।वहीं कुलतली दुष्कर्म कांड के विरोध में भाजपा ने राज्य की महिला सुरक्षा और क़ानून व्यवस्था के खिलाफ सवाल उठाते हुए शनिवार को पुरे राज्य भर मे प्रतिवाद रैली निकालने का आह्वान किया है। इसी कड़ी मे कुलतली दुष्कर्म कांड के विरोध में शनिवार को भाजपा प्रदेश कमेटी के सदस्य कृष्णेंदु मुखर्जी के नेतृत्व में भाजपा सड़क पर उतरी और आसनसोल के कोर्ट मोड़ के पास स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय से भगत सिंह मोड़ तक विशाल जुलूस निकाला गया।
मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, मदन मोहन चौबे, मधुसूदन दे, प्रदीप सिंह, कार्तिक मुखर्जी सहित सैकड़ो महिला और पुरुष समर्थक शामिल थे। इस दौरान भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए कहां कि राज्य के दक्षिण 24 परगना के जयनगर कुलतली इलाके में एक दस वर्षीय मासूम नाबालिग छात्रा शुक्रवार को ट्यूशन पढ़कर दुकान में अपने पिता से मिलकर घर वापस जा रही थी। तभी वह अचानक से रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। छात्रा के परिजनों ने उसे काफी खोजा पर छात्रा कही नहीं मिली। सुबह करीब तीन बजे छात्रा का शव इलाके के ही एक तालाब के पास स्थित झाड़ियों में बरामद हुआ। जिसके बाद छात्रा का शव देख इलाके के लोग गुस्से से अपना आपा खो दिए और इलाके मे स्थित महेश बारी पुलिस फाड़ी मे जमकर तोड़फोड़ कर आग तक लगा दिया। साथ ही पत्थर बाजी भी की। वहीं पुलिस ने उत्तेजित भीड़ को नियंत्रण करने के लिए प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज भी किया। साथ ही कुछ लोगों को अपने हिरासत मे भी लिया। कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा की एक तरह बंगाल मे माँ दुर्गा की पूजा याचना चल रही। दुर्गोत्सव मनाया जा रहा है, ऐसे मे देवी पूजा दौरान देवी रूपी एक मासूम छात्रा के साथ जघन्य अपराध की घटना को अंजाम दिया गया है। इस घटना का वह काफी निंदा करते हैं, साथ ही उन्होंने राज्य में महिला सुरक्षा के ऊपर सवाल उठाते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अविलम्ब इस्तीफा देने की मांग भी किया। प्रतिवाद रैली बीएनआर, भगत सिंह मोड़, कोर्ट मोड़ इलाके में घूम कर समाप्त हुई। रैली में सभी लोग काला टी शर्ट पहने थे। टी शर्ट में पीछे लिखा था बांग्ला निजेर मे के विचार चाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?