
जामुड़िया। सतर्कता जागरूकता अभियान के अंतर्गत ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में उत्खनन विभाग में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए विशिष्ट जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ईसीएल मुख्यालय से श्री फवाद आलम व मंजुल चौधरी ने कंपनी में चल रहे उत्खनन विभाग संबंधी सभी महत्वपूर्ण दिशानिर्देशों की जानकारी साझा की और उत्तरोत्तर बेहतरी के लिए सुझाव दिये। उक्त कार्यक्रम में मुख्यालय से आए अधिकारियों का स्वागत करते हुए क्षेत्र के नॉर्थ सियारसोल ओसीपी के अभिकर्ता श्री अमित कुमार सिन्हा ने कहा कि आप सभी के सहयोग से ही यह सतर्कता जागरूकता अभियान अपनी सफ़लता की ओर अग्रसर है। मौके पर क्षेत्र के उत्खनन विभाग से जुड़े अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
