सम्मेलन समाज की एक अद्वितीय संस्था – शिवकुमार लोहिया

अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की स्थाई समिति की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया के अध्यक्षता में सम्मेलन सभागार में संपन्न हुए। राष्ट्रीय अध्यक्ष लोहिया ने कहा कि सम्मेलन समाज में समाज सुधार के कार्यक्रम का सूत्रपात एवं नेतृत्व प्रारंभ से ही किया है। अभी भी समाज सुधार हमारा प्रमुख मुद्दा है। साथ ही साथ हमें संस्कार संस्कृति चेतना, संगठन विस्तार, समरसता राजनीतिक चेतना एवं आपणो समाज एक समाज श्रेष्ठ समाज पर जोर देना है। इन सब कार्यक्रमों का संदेश शाखा एवं प्रांत स्तरो पर भी होना अति आवश्यक है। उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए उत्कल प्रदेश के दौरे के विषय में सभी सदस्यों को बताया एवं कहा कि सम्मेलन के प्रति उड़ीसा प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों में काफी उत्साह एवं भागीदारी देखने को मिल रही है सम्मेलन का इतिहास गौरवपूर्ण रहा है एवं सम्मेलन का एक समाज में विशिष्ट स्थान है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि मारवाड़ी सम्मेलन जैसी संस्था समाज की सेवा कर रही है एवं हम उसके एक अंग है। राष्ट्रीय महामंत्री कैलाशपति तोदी ने सभा का संचालन किया एवं प्रधानमंत्री की रपट सभा पटल पर पेश की। उन्होंने बताया कि सम्मेलन अनेक क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है। सभी का सहयोग एवं साथ मिल रहा है यह, एक हर्ष की बात है। वित्तीय उप समिति के अध्यक्ष श्री आत्माराम सोंथलिया ने इस सत्र में सम्मेलन द्वारा किए गए कार्यों का के प्रति संतोष व्यक्त किया एवं सभी पदाधिकारियो को अपनी शुभकामनाएं दी।


राजनीतिक चेतना समिति के चैयरमेन नंदलाल सिंघानिया, स्वास्थ्य उप समिति के चैयरमेन अनिल जी मलावत एवं पश्चिम बंगाल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के नंदकिशोर जी अग्रवाल ने अपने वक्तव्य रखे। सीताराम अग्रवाल प्रमोद जैन एवं राजेश काकरिया ने भी अपने सुझाव रखें।
सभा के प्रारंभ में राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री संजय गोयनका के हिंदुस्तान क्लब के उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचन पर स्वागत सम्मान किया गया। स्थाई समिति के सदस्य अमित मुंदडा को हिंदुस्तान क्लब के कार्यकारिणी समिति के सदस्य के निर्वाचन पर बधाई दी गई। इस बैठक में सर्वश्री पवन जैन, सज्जन बेरिवाल, शंकर जालान, संदीप सेक्सरिया, अरूण प्रकाश मल्लावत, रघुनाथ प्रसाद झुनझुनवाला भी उपस्थित थे। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?