
कोलकाता । श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल में डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ, रोगियों के परिजनों की सुविधा के लिये बी के बंसल फाउंडेशन ने स्वर्गीय बशेशर लाल जी बंसल, स्व. सावित्री देवी बंसल की स्मृति में नई लिफ्ट को मानव सेवा को समर्पित किया । उद्घाटनकर्ता समाजसेवी सुरेश बंसल ने कहा पूर्वजों की स्मृति में परोपकार, सेवा कार्य से आत्मीय सुख का अनुभव होता है । परोपकार की सद्भावना से सेवा कार्य मानव धर्म है। हॉस्पिटल के अध्यक्ष बनवारी लाल सोती ने कहा परोपकार, सेवा कार्य हमारे पूर्वजों की सांस्कृतिक विरासत, परम्परा है । प्रमुख अतिथि मुकेश बंसल, विकास बंसल, अरुणा बंसल ने हॉस्पिटल में अत्याधुनिक यू एस जी मशीन हॉस्पिटल को शीघ्र प्रदान करने की घोषणा की एवम हॉस्पिटल में चिकित्सा सेवाओं की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया । अतिथियों का स्वागत हेमचन्द अग्रवाल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, दीपक बंका, पवन फतेहपुरिया, मनोज पराशर, निर्मल केडिया एवम कार्यकर्ताओं ने किया । प्रधान सचिव सुरेन्द्र अग्रवाल ने डिजिटल एवम अत्याधुनिक सुविधाओं सहित स्मार्ट आई सी यू, सिटी स्कैन, अत्याधुनिक डिजिटल एक्स रे, एंडोस्कोपी, 151 बेड से सुसज्जित हॉस्पिटल में डायलीसिस, आर्थोपेडिक, डायबिटिक, अत्याधुनिक डेंटल विभाग, ऑपरेशन थियेटर, ई एन टी, नेत्र चिकित्सा एवम फायर सेफ्टी सिस्टम सहित सभी विभागों की प्रगति की जानकारी दी । उन्होंने कहा डॉक्टर्स, नर्स, मेडिकल स्टाफ को ट्रेनिंग के लिये सभागार एवम जनरल वार्ड का शीघ्र शुभारम्भ किया जाएगा । सुरेश बेरीवाल, विष्णु मस्करा, विनोद जालान, नरेन्द्र बागड़ी एवम कार्यकर्ता सक्रिय रहे । संचालन दीपक बंका एवम धन्यवाद ज्ञापन मनोज पराशर ने किया ।
