कोलकाता । सत्संग भवन में अनन्त बोध चैतन्य महाराज ने श्रीमद् देवी भागवत की महिमा पर कहा महर्षि वेद व्यास द्वारा रचित श्रीमद् देवी भागवत श्रवण करने से भक्तों और श्रद्धालु श्रोताओं को मोक्ष – आत्मीय सुख प्राप्त होता है । तीर्थ और व्रत का पुण्य देवी भागवत के श्रवण से प्राप्त होता है । स्वामी अनन्त बोध चैतन्य महाराज ने कहा श्रीमद् देवी भागवत पुराण, जिसे देवी भागवतम, भागवत पुराण, श्रीमद भागवतम और श्रीमद देवी भागवतम के नाम से भी जाना जाता है, देवी भगवती आद्य शक्ति भगवती को समर्पित और हिंदू धर्म के अठारह प्रमुख महा पुराणों में से एक है । उन्होंने कहा नवरात्र पर्व शक्ति संचय का पर्व है । उन्होंने आद्य शक्ति भगवती की पूजा – अर्चना से पुण्य अर्जित करने की प्रेरणा दी । मुकेश शर्मा, राजू शर्मा, अभय पाण्डेय एवम श्रद्धालु भक्तों ने व्यास पीठ का पूजन किया ।