
रानीगंज/ 2 अक्टूबर बुधवार को रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली के तत्वाधान में गरबा एवं डांडिया का भव्य आयोजन होगा स्पोर्ट्स असेंबली के हाल में यह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष कमल नयन झुनझुनवाला ने कहा कि संस्था के मैदान को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बॉलीवुड डांडिया, वाटर ड्रमर पंजाबी, ढोल डांस, ग्रुप डांस, कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। बताया कि गरबा का उद्देश्य एकजुटता, उत्सव और मां दुर्गा के प्रति समर्पण को दर्शाना होता है कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन अनीश पोद्दार एवं सौरभ खेतान ने बतलाया कि स्पोर्ट्स असेंबली संस्था में विभिन्न पूजा त्यौहार पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसमें परिवार सहित संस्था के सदस्य आनंद उठाते हैं। महासचिव मनोज शर्मा ने बताया कि बुधवार की शाम 2 अक्टूबर की शाम से कार्यक्रम की शुरुआत होगी एवं देर रात तक कार्यक्रम में लोग आनंद उठाएंगे। खान पान के कई तरह के व्यंजन भी उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि गरबा एक पारंपरिक नृत्य है जो मुख्य रूप से गुजरात की लोक संस्कृति से जुड़ा हुआ है वर्तमान समय में पूरे भारत में डांडिया लोकप्रिय हो चुका है।
