
कोलकाता । नागरिक स्वास्थ्य संघ ने जगदम्बा चैरिटी महिला समिति (बांगड़ एवेन्यू) एवम राधाकिशन – सुशीला देवी दमानी के सहयोग से सेवा शिविर में 50 नागरिकों की आँख में मोतियाबिन्द का निःशुल्क आपरेशन किया । संघ नेत्रालय के सचिव आलोक दमानी एवम कार्यकर्ताओं ने राधाकिशन दमानी, मदन मोहन दमानी, हरी प्रकाश सोनी, कुमुद चौधरी, लक्ष्मी गनेड़ीवाल, निशा गुप्ता, सुनीता सोनी, सुमन भूत, श्वेता खेतान, पुष्पा गुप्ता, सरस्वती खेतान, संगीता जैन एवम अतिथियों का स्वागत किया । आलोक दमानी ने नागरिक स्वास्थ्य संघ के अध्यक्ष कुंज बिहारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, इन्द्र कुमार डागा के मार्गदर्शन में संघ की प्रगति एवम सेवा कार्यों की जानकारी दी । अतिथियों ने नागरिक स्वास्थ्य संघ के कार्यकर्ताओं के सेवाकार्यों की सराहना की एवम निरन्तर प्रगति के लिये शुभकामना दी । संस्था के सचिव विकास चन्द चांडक ने अतिथियों एवम सभी सहयोगी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार ज्ञापित किया ।
