
रानीगंज। रानीगंज के प्रतिष्ठित त्रिवेणी देवी भलोटिया कॉलेज (टीडीबी कॉलेज) में एक छात्रा के साथ हुए दुर्व्यवहार ने रानीगंज शहर में हड़कंप मचा दिया। कॉलेज के कॉमर्स प्रथम वर्ष में प्रवेश दिलाने के बहाने से पैसों की मांग और फिर कॉलेज परिसर में छात्रा के साथ दुर्व्यवहार के आरोप लगाते माता-पिता ने लगाया। पिड़ीता के माता पिता ने इस संबंध में कॉलेज के प्रभारी शिक्षक मिलन मुखर्जी को लिखित शिकायत पत्र भी दिया लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है। इसे लेकर आज टीडीबी कॉलेज में तृणमूल छात्र परिषद की तरफ से कॉलेज परिसर तक एक रैली निकाली गई और कॉलेज के टीआईसी गेट को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया उनका कहना था कि कॉलेज से पास करने वाले और बाहरी लोग कॉलेज परिसर में घुसकर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं, जिससे कॉलेज और पार्टी की बदनामी हो रही है। उन्होंने बाहरी लोगों के कालेज में घुसने पर पाबंदी लगाने की मांग की। वहीं इस बारे में जब हमने एमसीपी की एक छात्रा से बात की तो उन्होंने कहा कि वह कॉलेज में सुरक्षित नहीं हैं। बाहरी लोग अगर ऐसे ही कालेज के अंदर घुमते रहेंगे तो वह कैसे पढ़ेंगे। उनकी मांग थी कि कॉलेज में पासआउट और बाहरी लोगों का प्रवेश तत्काल बंद किया जाए। इन सभी मांगों को लेकर तृणमूल छात्र परिषद कॉलेज के टीआइसी कार्यालय में धरने पर बैठ गयी.
