
चिरकुंडा। चिरकुंडा स्थित शहीद चौक पर भाजपा के परिवर्तन यात्रा में आए पूर्व सांसद रविन्द्र राय ओर निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता का चिरकुंडा मे स्वागत किया गया।पूर्व सांसद राय ने कहा कि झारखंड में जब-जब भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार झारखंड में रही है तब तक कानून व्यवस्था ठीक-ठाक था, अपराध पर नियंत्रण था, उग्रवाद पर लगाम था, गांव गली में चौतरफा विकास हो रहा था लेकिन जब से हेमंत सरकार झारखंड के सत्ता में आई है तब से झारखंड में लूट का राज्य बना हुआ है बलात्कारी को संरक्षण मिल रहा है, उग्रवाद फिर से पनप रहे है इस जंगल राज से झारखंड मुक्ति मोर्चा से मुक्ति दिलाने के लिए संकल्प रथ लेकर निकले हैं और लोगों से सत्ता परिवर्तन करने की अपील कर रहे हैं। हेमंत सोरेन ने सत्ता में आने से पहले कई वादे किए थे वह वादा आज तक पूरा नहीं हुआ ना बेरोजगारी दूर हुई ना रोजगार नवजवानों को बेरोजगारी भत्ता मिली सारे वादे झूठे हैं जब चुनाव के दो माह शेष बचे हुए हैं तब जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह की योजना जनता के सामने ला रहे हैं मईया सम्मान योजना चलाने वाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी है छत्तीसगढ़ ,मध्य प्रदेश पूरा देश उदाहरण है।झामुमो जनता को ठगने का कार्य कर रही है झामुमो कांग्रेस की चंगुल में है और कम्युनिस्ट लाल पार्टी बिना सरकार में शामिल हुए लूट में शामिल है ऐसे सांप नेवले की दोस्ती को खत्म करना है और झारखंड में डबल इंजन वाली सरकार फिर से स्थापित करने के लिए जनता से अपील की।मौके पर विधायक डाॅ अजय कुमार पोद्दार,डब्लू बाउरी,जयप्रकाश सिंह,अरविन्द सिन्हा, अभिमन्यु कुमार, अनिल यादव,प्रदीप अग्रवाल,दशरथ साव,मधुरेन्द्र गोस्वामी,रंजीत मोदी आदि थे।
