हुगली (विरेन्द्र राय) चाँपदानी शहर तृणमूल कांग्रेस हिन्दी प्रकोष्ट द्वारा हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन पलता घाट के वार्ता हाल में आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदीप प्रज्वलन कर हुआ. कार्यक्रम में चेयरमैन सुरेश मिश्रा, वाइस चेयरमैन विनय कुमार, पार्षद सुरज गुप्ता, पूर्व पार्षद जितेंद्र सिंह, राजेश सिंह, संजीव सिंह, रतन साव, कमलाकांत, रमेश साव सहित कई अन्य पार्षद उपस्थित थे. इस अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसमें डाॅ. शिव प्रकाश दास, भागीरथी कुर्मी, शंकर रावत, साबिर अली और मुरली चौधरी ने कविता पाठ की. स्कूली छात्र-छात्राओ ने भी कविता पाठ और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. हिन्दी प्रकोष्ट का अध्यक्ष महेंद्र दास ने संचालन किया. इस अवसर पर कई गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया.