नितुरिया : कोलियरी बचाव अभियान के तीसरे दिन शुक्रवार को ईसीएल के सोदपुर एरिया के दुबेश्वरी कोलियरी में कोलियरियों के निजीकरण के विरोध में एक
प्रतिवाद जुलूस निकाला गया। मौके पर जुलूस में नितुरिया पंचायत समिति के अध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव, श्रमिक संगठन नेता तेज नारायण राम, किनु चक्रवर्ती, सुशील डे, जय प्रकाश महतो एवं दुबेश्वरी कोलियरी के समस्त श्रमिक शामिल थे।
जानकारी के अनुसार कोलियरियों के निजीकरण के विरोध में निकाले गए जुलूस में श्रमिकों ने जमकर नारेबाजी की। श्रमिकों ने जोरदार शब्दों में कहा कि किसी भी कीमत पर हम निजीकरण नहीं होने देंगे। आरोप लगाया कि एमडीओ मोड के बहाने सरकार बेसरकारी करण करने की परिकल्पना कर ली है, तो हमने भी कमर कस ली है। कहा कि जबतक सरकार निजीकरण को बंद नहीं करती है तबतक हमारा जुलूस चलता रहेगा। बंद नहीं होगा।