
नितुरिया : सालतोड़ ग्राम पंचायत अंतर्गत पारबेलिया कोलियरी फुटबॉल मैदान में आयोजित गणेश पूजा के अवसर पर पारबेलिया सरस्वती क्लब और शशिभूषण प्रसाद यादव वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में शुक्रवार को आयोजित रक्तदान शिविर में स्वेच्छा से 48 लोगों ने रक्त दान किया। शिविर का उद्घाटन नितुरिया बीडीओ प्रबीर कुमार सिन्हा ने फीता काटकर किया। मौके पर काजल पोईटंडी, पारबेलिया कोलियरी के प्रबंधक संदीप कुमार मेहता, दिनेश मंडल, गुनाराम गोप, दामोदर सिंह, प्रधान उमारानी महतो, क्लब के सचिव संजय यादव, अध्यक्ष मृदुल सरकार, कोषाध्यक्ष लखन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार विगत करीब 15 वर्षों से गणेश पूजा के अवसर पर पारबेलिया सरस्वती क्लब और शशिभूषण प्रसाद यादव वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कई तरह के कार्यक्रम करवाये जाते हैं। इसके तहत शुक्रवार को रक्तदान शिविर में रघुनाथपुर ब्लड बैंक के चिकित्सक के जाना नेतृत्व में रक्तदान शिविर का संचालन किया गया जिसमें 48 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
नितुरिया प्रखंड के बीडीओ प्रबीर कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम की प्रशंसा की, कहा कि रक्त दान शिविरों का आयोजन जनसेवा मूलक कार्यों में एक उत्तम आयोजन है। जो कितने ही जरूरतमंद अंजाने लोगों का जीवन बचाने में सहायक सिद्ध होता है। इसके साथ ही लोगों को समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारियों को भी स्थापित करता है।
