कुल्टी (संवाददाता): भाजपा अल्पसंख्यक नेता जिशान कुरैशी ने इफ्तार पार्टी पे पार्षद चैताली तिवारी का पत्र का जवाब मांगा मेयर से जिशान कुरैशी ने कहा कि पत्र का जवाब रमजान के बाद देंगे या इफ्तार पार्टी वो रमजान के बाद देंगे जिशान ने कहा कि हर साल दवत ए इफ्तार का कार्यक्रम आसनसोल नगर निगम द्वारा आयोजित किया जाता था लेकिन इस साल किया हो गया किया। आसनसोल नगर निगम के मेयर को ये सब पता नहीं या वो जानते नहीं की नगर निगम द्वारा आयोजित किया जाने वाला कार्यक्रम उनसे नहीं होगा या वो मुस्लिमो से नफरत करते है इसका तो कई सवाल है एक जवाब में मेयर से मांगता हूं टीएमसी कहती है कि भाजपा हिंदू मुस्लिम करती है अगर भाजपा हिन्दू मुस्लिम करती तो नगर निगम को इफ्तार पार्टी के लिए याद नहीं दिलाती भाजपा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की पार्टी है जो सभी धर्मो का सम्मान करती है लेकिन टीएमसी भेद भाव की राजनीति करती है ये लोगो को भी पता है डेपुटी मेयर वासिमुल हक मुस्लिम को बनाया गया कि वो मुस्लिमो की आवाज़ बनेंगे लेकिन उनको भी अपना कुर्सी का डर है इसलिए वो चुप्पी साधे हुए हैं लेकिन भाजपा के पार्षद हो या कार्यकर्ता कभी नहीं डरते सच जो हो बोल देते हैं जब कोलकाता नगर निगम में हो सकता है तो आसनसोल नगर निगम में क्यू नहीं इसका जवाब दीज्ये मेयर जी