कोलकाता:पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद से अब उपचुनाव में भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का खेल जारी है। चुनाव के बाद भाजपा के विधायक लगातार तृणमूल में शामिल हो रहे हैं। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के दावे के बाद अब भाजपा से तृणमूल में शामिल हुए मुकुल रॉय ने दावा किया है कि भाजपा के 24 विधायक उनके संपर्क में हैं।
बता दें कि कल अभिषेक बनर्जी ने सोमवार रात ईडी से पूछताछ के बाद दावा किया था कि भाजपा के 25 विधायक उन लोगों के संपर्क में हैं।
अब तृणमूल नेता मुकुल रॉय ने दावा किया है कि आने वाले समय में कई विधायक विधायक जॉइन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के साथ काम करने की इच्छा रखने वाले 24 विधायक उनके संपर्क में हैं। मुकुल रॉय ने कहा कि ऐसे विधायकों और नेताओं की लंबी कतार है जो तृणमूल में शामिल होना चाहते हैं।
चुनाव के बाद बीजेपी के चार विधायक तृणमूल में शामिल हो चुके हैं।