चिरकुंडा। पंचेत श्री श्री गणेश पूजा सेवा समिति की ओर से जुनकुंदर फाटक स्थित श्रम कल्याण केंद्र ग्राउंड में शनिवार को 11 दिवसीय गणेश पूजा सह मेला शुभारंभ हुआ। उद्घाटन विधायक अपर्णा अपर्णा सेन गुप्ता, सीवी एरिया के जीएम सुधाकर प्रसाद, एसीबी जीएम भगवान प्रसाद, झामुमो नेता अशोक मंडल ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। पूर्व विधायक अरुप चटर्जी भी शामिल हुए। डॉ आंबेडकर हाई स्कूल एवं स्कूल ऑफ आइडियल के छात्राओं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य यजमान बी एन मुखर्जी, सागर पासवान थे। संचालन सचिव सूर्यदेव सिंह एवं मोहीउद्दीन ने किया। मौके पर एसीबी एचआर संजय सिन्हा, अध्यक्ष इंद्रदेव प्रसाद, मुखिया रंजीत पासवान, नागेश्वर सिंह, शफीर खान, प्रह्लाद पासवान, स्वराज, सत्येंद्र सिंह, गिरिजा देवी, अनिल राम, अजय पासवान, रिंटू पाठक, संतु चटर्जी, अखिलेश सिंह, सतीश पासवान, अमित कुमार, दीपक पासवान, राम सोरेन, सुराज यादव, महेश तांती, संदीप कुमार, सन्नी राउत, ऋतिक कुमार, धर्मेंद्र कुमार, छोटे राय, मुकेश राम, धनंजय यादव, सोनू पासवान, प्रिंस कुमार, रवि कुमार, मल्लिक कुमार, अमजद अंसारी, विक्रम पासवान, नीतीश कुमार, दिनेश बाउरी, गौतम बाउरी, शुभम पासवान, अमन राय, सचिन भुइंया, चंदन राय, धनंजय पासवान, शिव मरांडी, राजकपूर साव, गुड्डू सिंह आदि थे।