नितुरिया : सालतोड़ ग्राम पंचायत के पारबेलिया फुटबाल क्लब मैदान में पारबेलिया सरस्वती क्लब द्वारा आयोजित गणेश पूजा के लिए शनिवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर सरस्वती क्लब के आयोजन में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें सैंकड़ो महिलाएं, युवतियां एवं पुरुष शामिल हुए। इसका फीता काटकर उदघाटन पारबेलिया ग्रुप ऑफ कोलियरी के अभिकर्ता सहित अन्य ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर दुबेश्वरी कोलियरी के प्रबंधक यूके सिंह, पारबेलिया कोलियरी प्रबंधक संदीप मेहता, दिनेश मंडल, गुनाराम गोप, मोती लाल मण्डल,तेज नारायण राम,सुमित सागर प्रसाद यादव,क्लब के अध्यक्ष मृदुल सरकार, सचिव संजय यादव, पूजा संयोजक शांतिभूषण प्रसाद यादव व अन्य उपस्थित थे।
शोभा यात्रा में स्थानीय छोटा पंडित वैभव गणेश का प्रतिमूर्ति बन यात्रा का साथ दे रहा था।मालूम हो रहा था कि स्वयं गणेश हीशोभा यात्रा के सारथी हैं।
जानकारी के अनुसार गणेश पूजा पांडाल परिसर से निकाली गई कलश यात्रा में सभी पारंपरिक पीले वस्त्र में धारण किये हुए शामिल हुए। कलश यात्रा पारबेलिया आम डांगा मोड़, हाट तला, 8 नंबर मोड़ होते हुए पारबेलिया दामोदर नदी त्रिवेणी संगम पर पहुंचकर विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश भरी की गई। इसके बाद पुनः वापस लौटकर कलश पांडाल में रखा गया और गणेश जी की विधिवत पूजा की गई। इसके साथ ही 10 दिवसीय मेले की शुरुआत हो गई।