कोलकाता । गणपति बप्पा मोरया… एवम भक्ति भजनों की अमृत वर्षा के साथ श्री श्री सिद्धिविनायक भक्त मंडल की ओर से नींबूतल्ला, बड़ाबाजार में परम्परागत 24वें गणेश चतुर्थी महोत्सव का उद्घाटन विधायक विवेक गुप्ता ने किया ।
पूर्व विधायक संजय बक्शी, स्मिता बक्शी, सौम्य बक्शी, पार्षद महेश शर्मा, पार्षद एलोरा साहा, मृणाल साहा, राजीव राय, समाजसेवी विजय गुजरवासिया, पुनीत गुजरवासिया, तपन रॉय, प्रदीप मजुमदार, कृष्ण प्रताप सिंह एवम विशिष्ट अतिथि उत्सव में शामिल हुए । संस्था के चेयरमैन सुशील कोठारी, संस्थापक जनार्दन अग्रवाल, संस्था के अध्यक्ष अमरनाथ (मुन्ना) सिंह ने बताया बड़ाबाजार में सिद्धिविनायक के उत्सव का प्रमुख आकर्षण भगवान श्रीगणेश की मूर्ति के अलौकिक श्रृंगार में श्रीकृष्ण स्वरूप मोरपंख एवम बांसुरी का दिव्य दर्शन कर श्रद्धालु भक्त भाव विभोर हो गये । भजनों की अमृत वर्षा, नृत्य नाटिका एवम श्री बालाजी सत्संग समिति द्वारा सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड पाठ 4 दिवसीय महोत्सव का विशेष आकर्षण है । उन्होंने बताया समाज सेवा, परोपकार के कार्यों में सक्रिय रह कर संस्था सेवाकार्य करती है । समारोह अध्यक्ष पवन ओझा, योगाचार्य सजन शर्मा राजेंद्र कोठारी, अभिषेक आसोपा, संतोष लाहोटी, मनोज लुहारीवाला, हरि नारायण भट्टर, प्रकाश किल्ला, पवन शर्मा, संदीप सिंह, मधुसूदन सफ्फर एवम कार्यकर्ता सक्रिय हैं ।