बराकर (संवाददाता): 108 वर्षीय साधु बाबा श्री ओंकार नाथ जी बुधवार को सीताराम आश्रम धनबाद से बराकर पधारे। बराकर पहुंचकर उन्होंने बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष व समाजसेवी शिव कुमार अग्रवाल से मुलाकात कर उन्हें आशीर्वाद दिया और कहां की हमेशा धर्म की रक्षा करो और गरीबों और असहायों की सहायता करते रहो।