कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के खिलाफ पुलिस को हिदायत देते हुए कहा है कि बीएसएफ के जवान सीमा से 50 किलोमीटर दायरे के अंदर नहीं घुस सकें, इसके लिए विशेष तौर पर कदम उठाना होगा। सीमा पर बीएसएफ की सक्रियता को लेकर आपत्ति जताते हुए ममता ने कूचबिहार के जिला अधिकारी को निर्देश दिया कि अगर ऐसा होता है तो कार्रवाई के लिए तैयार रहिए। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री रहते हुए मैंने देखा है कि मृतकों के शव को कैसे गायब कर दिया जाता है। मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि असम से गैरकानूनी रूप से कोयले की तस्करी होती है। गैरकानूनी तरीके से मवेशियों को लाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश और राजस्थान से मवेशी लाए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश से लाए जा रहे हैं और बीएसएफ तस्करी में मदद कर रही है लेकिन दोष राज्य सरकार पर लगाया जा रहा है।
मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी ने ममता बनर्जी से कहा कि गृह मंत्रालय की बैठक में पश्चिम बंगाल सरकार ने इस मुद्दे को उठाया था।
उल्लेखनीय है कि बीएसएफ के क्षेत्राधिकार का दायरा सीमा पर 50 किलोमीटर तक बढ़ाए जाने का विरोध मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया था। वह अमूमन बीएसएफ के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश पुलिस को देती रहती हैं।