दुर्गापुर। आरजीकर कांड को लेकर कोलकाता नवान्न अभियान पर गए दुर्गापुर के कांकसा बीडीओ कार्यालय के कर्मचारी शुभंकर बनर्जी को पुलिस पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था. वह 3 सितंबर को दोबारा काम पर शामिल कांकसा बीडीओ कार्यलय पहुंचे .इसके बाद उन्हें लगातार दो कारण बताओ पत्र जारी किये गये. संग्रामी संयुक्त मंच के नेता शुभंकर बनर्जी को गुरुवार को निलंबन पत्र जारी कर दिया गया. शुभंकर ने आरोप लगाया कि कारण बताओं नोटिस का जवाब देने के पूर्व ही उन्हें आज विभाग से निलंबन पत्र दे दिया गया. उन्होंने कहा, मैं हैरान हूं कारण बताओ पत्र का जवाब देने से पहले ही निलंबित कर दिया गया. उन्होंने कहा कि गुरुवार को काम पर आते ही उन्हें निलंबन पत्र मिल गया. पहला कारण बताओ पत्र 3 सितंबर को प्राप्त हुआ था, जिस दिन कांकसा बीडीओ कार्यालय में शामिल हुए थे. जवाब देने की आखिरी तारीख 5 सितंबर है. बुधवार को एक और कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. उत्तर देने का अंतिम दिन अगले सोमवार था. इस बीच गुरुवार को ड्यूटी ज्वाइन करते ही उन्हें निलंबन पत्र मिलने पर विवाद शुरू हो गया. जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक, जिस सरकारी नियम के तहत शुभंकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उसके तहत उन्हें निलंबित कर दिया गया है. वह अगली सूचना तक काम पर उपस्थित नहीं हो सकते. इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. शुभंकर ने कहा,मैं कल से काम पर नहीं आऊंगा. लेकिन मैं हैरान हूं.मुझे समझ नहीं आ रहा कि मुझे पहले दिए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब देना कानूनी है या जवाब नहीं देना. इस निलंबन को लेकर बीडीओ कार्यालय के अन्य कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया है.