कोलकाता : शिक्षक दिवस के अवसर पर पश्चिम बंगाल के उद्योगपति व समाजसेवी सुभाष अग्रवाला ने कोलकाता स्थित पूर्वांचल विद्या मंदिर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। इस अवसर पर विद्यालय के नए संगोष्ठी कक्ष का उद्घाटन भी किया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्वांचल विद्या मंदिर में 25 वर्षों से सेवा देने वाले शिक्षकों का भी सम्मान किया।
उद्योगपति और समाजसेवी सुभाष अग्रवाला ने कहा शिक्षक हमारे मार्गदर्शक, प्रेरणा और शक्ति के स्तंभ हैं। वे समाज की रीढ़ हैं। हम हमेशा उनके आभारी रहेंगे, जिन्होंने हमें हमारे प्रारंभिक वर्षों में मार्ग दिखाया और जीवनभर हमारा साथ दिया। हमारे माता-पिता के बाद वे ही होते हैं, जिनके सामने हम हमेशा सिर झुकाते हैं।