कोलकाता,पश्चिम बंगाल में बड़े पैमाने पर कोयला और गौ तस्करी के मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने नौ घंटे तक मैराथन पूछताछ एक दिन पहले ही की है। इसके बाद बाहर निकले अभिषेक ने भारतीय जनता पार्टी पर केंद्रीय एजेंसियों के जरिए उत्पीड़ित करने का आरोप लगाया था। अब मंगलवार को मॉर्निंग वॉक के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि नौ घंटे तक ईडी पूछताछ से निकलने के बाद कई लोगों का दिमाग ठिकाने नहीं रहता। अब अभिषेक का भी दिमाग ठिकाने पर नहीं है इसलिए उल-जुलूल बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सारे नेता कोयला और गौ तस्करी में शामिल रहे हैं। एक पार्टी आधिकारिक तौर पर इसे संरक्षण और बढ़ावा देती है। पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की थी इसलिए सीबीआई अब जांच में जुटी है।
अभिषेक बनर्जी द्वारा भाजपा के 25 विधायकों के तृणमूल के संपर्क में होने के दावे पर भी दिलीप घोष ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि पहले अपने नेताओं को सीबीआई और ईडी से अभिषेक बचा लें उसके बाद देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जब उनकी पार्टी से लोग हमारी पार्टी में आए थे तब भी सौ-डेढ़ सौ विधायकों के संपर्क में होने की बातें कर रहे थे।
अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि वह डरते नहीं हैं। अपनी जान दे देंगे लेकिन भाजपा के सामने झुकेंगे नहीं। इसके जवाब में दिलीप घोष ने कहा कि आप के नेता जान बचा कर विदेशों में भाग रहे हैं।