रानीगंज इलाके स्थित अमृतनगर कोलियरी में 9 कोयला खनिकों और सुरक्षा गार्डों के साथ हाथापाई एवं मारपीट करने के आरोप में तृणमूल श्रमिक संगठन के नेता के खिलाफ रानीगंज थाना में शिकायत दर्ज की गई है। ईसीएल के कुनुस्टोड़िया क्षेत्र अंतर्गत अमृत नगर कलियरी में पंचायत समिति एवं अमृतनगर कोलियरी कर्मी मोहम्मद साबिर के खिलाफ दाखिल शिकायत के आधार पर जांच विभाग ने भर्ती के समय उनके जन्म प्रमाण पत्र को संदिग्ध पाते हुए जांच कर रही है। इस मामला को लेकर काफी दिनों से ईसीएल प्रबंधन के साथ जांच चल रही है। जांच के दरमियान ही एमडी साबिर को काम पर आने से रोका गया था। साबिर ने इस मामले को हाई कोर्ट में भी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन वहां से भी खारिज कर दिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि हाई कोर्ट में मामला खारिज होने के बाद साबिर को पांच बार नोटिस भेजकर कारण बताओ नोटिस दी गई, लेकिन उपयुक्त जवाब नहीं दिया गया। इतना ही नहीं वह नोटिस को लेना नहीं चाहते थे, ऐसा आरोप है। साबिर का आरोप है कि जब वह अपने काम पर शामिल होने गये तो उन्हें काम पर नहीं आने दिया गया, आरोप है कि इसी बात से नाराज उन्होंने सैकड़ों समर्थकों के साथ कार्यालय पर हमला कर दिया। अमृतनगर कोलियरी के एजेंट उमेश पंडित ने रानीगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। जहां उन्होंने, पर्सनल मैनेजर, मैनेजर और सुरक्षा अधिकारी समेत 9 अधिकारियों पर मारपीट का आरोप लगाया कि उनके साथ कॉलर पकड़ने, मारने- पीट समेत कई तरह से दुर्व्यवहार किया गया। यह भी दावा किया गया है कि उन्हें धमकी दी गई है। उन्होंने घटना की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।