आसनसोल। आसनसोल के बर्णपुर क्षेत्र स्थित न्यूटाउन इलाके मे सेल आईएसपी द्वारा अवैध रूप से कब्जा किये गये आवासों को खाली कराने के दौरान अधिकारियों को विरोध का सामना करना पड़ा। घटना मंगलवार को हीरापुर थाना क्षेत्र के न्यूटाउन में घटी, जहां कंपनी के आवासों पर अवैध रूप से कब्जा जमाए बैठे लोगों को हटाने के लिए इस्को अधिकारियों ने कदम उठाए।जब इस्को के अधिकारियों ने इन आवासों को खाली कराने का प्रयास किया, तो स्थानीय लोगों ने इसका जोरदार विरोध किया। न्यूटाउन क्षेत्र में कई लोगों ने अवैध रूप से कब्जा जमा रखा है, जिन्हें खाली करने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन इस प्रक्रिया में अधिकारियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय निवासियों में इस कार्रवाई को लेकर नाराजगी है आवासों रह रहे लोगों का कहना था कि वह कुछ दिन घरों को खाली कर देंगे उन्होंने स्वीकार किया कि इन घरों में अवैध तरीके से वह लोग रह रहे हैं और यहां पर वही लोग रह रहे हैं जिनके पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है लेकिन फिर भी वह लोग घर जरूर खाली कर देंगे यह घर इस्को कंपनी के हैं और उन्हें घर खाली करने में कोई एतराज नहीं है लेकिन उनकी बस एक ही मांग है कि इस्को की जमीन पर अवैध तरीके से जो खटाल चल रहे हैं उनको पहले हटाया जाए उन्होंने कहा कि इन खटालों के कारण यहां के लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है कई बार इस्को प्रबंधन से इस बारे में अनुरोध किया गया है चार दिन पहले भी प्रबंधन को चिट्ठी लिखकर खटालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अनुरोध किया गया था लेकिन खटालों को खाली नहीं करके घरों को खाली करने का अभियान चलाया जा रहा है। इस्को के अधिकारियों का कहना है कि इस्को स्टील प्लांट के आधुनिकीकरण के लिए जगह की आवश्यकता है, और जर्जर हो चुके आवासों को हटाने से किसी भी संभावित दुर्घटना को टाला जा सकेगा। इसके साथ ही, खाली की गई जगह को आधुनिकीकरण के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा। अधिकारियो ने कहां कि इस प्रक्रिया को कानून के दायरे में रहते हुए पूरा किया जाएगा। वहीं, अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और कानूनी कार्रवाई में सहयोग करें।