चिरकुंडा।एसजीडी मॉडर्न स्कूल के बिहारी अग्रवाल मेमोरियल प्राइमरी कैंपस में मंगलवार को वार्षिक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।स्कूल के प्रधानाचार्य ज़ुबिन बोस ने बच्चों को संबोधित कर उनका हौसला बढ़ाया। इस प्रतियोगिता में कक्षा प्रीस्कूल से कक्षा 12वीं तक के बच्चों ने भाग लिया।उन्होने कहा कि कला प्रतियोगिता मे नन्हे कलाकारों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने, पहचान बनाने और संभवतः आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित होने का अवसर प्रदान करती हैं। कला प्रतियोगिताओं में भाग लेना, चाहे बच्चे विशेषज्ञ हों या शुरुआती, कलात्मक रूप से विकसित होने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है।प्रतियोगिता में सफल आए बच्चों को पुरस्कृत किया गया।मौके पर
स्कूल की उप प्रधानाचार्या जौली दत्ता के अलावे शिक्षक व शिक्षिकागण उपस्थित थे।