रानीगंज।रानीगंज के रामबागान इलाके में स्थित मानिक रतन फर्नीचर दुकान में काम करने वाले अमित कुमार महतो 16 अप्रैल से लापता है उनके परिवार के लोगों का कहना है कि वह रोज की तरह काम पर गए थे लेकिन उसके बाद लौटे नहीं उनकी पत्नी दीपिका महत्व का कहना है कि 16 तारीख को उन्होंने कई बार फोन पर अपने पति से बात की लेकिन शाम को वह घर नहीं लौटे रानीगंज के फर्नीचर दुकान में काम करने से पहले वह जेके नगर के बेलिया बथान में महतो पाड़ा में किराए के मकान में रहते थे और वही अपनी एक दुकान चलाते थे लेकिन उनकी फर्नीचर की दुकान नहीं चली तो वह रानीगंज आ गए और इस दुकान में नौकरी करने लगे उन्होंने कई लोन भी ले रखे थे इस संदर्भ में जब हमने बेलिया बथान में उनके दोस्तों और रॉकी महतो और विश्वजीत महतो से बात की तो उन्होंने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी जब वह जेके नगर में रहते थे तब उनसे नियमित संपर्क था लेकिन जब से रानीगंज चले गए हैं तब से उनका संबंध थोड़ा टूट सा गया है उनकी पत्नी दीपिका महतो ने कहा कि उनके साथ 8 साल पहले उनकी शादी हुई थी उनकी 5 साल की एक बच्ची भी है जिसका नाम अनन्या महत्व है दीपिका महतो ने बताया कि वह उनकी बेटी और अमित के पिता जानकी महत्व और माता लक्ष्मी महत्व सभी बेहद चिंतित हैं उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल को ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर दी गई थी वह चाहते हैं कि जल्द से जल्द उनके पति की तलाश की जाए