रानीगंज। रानीगंज सिटीजन फोरम की तरफ से ,आज सुरमा पड़ा स्थित,सरकारी स्कूल में, 54 स्टूडेंट्स को, स्कूल ड्रेस, बांटी गई। गरीब बच्चों के लिए सामाजिक कार्यक्रम के तहत आज यह पहल की गई।
आज के इस कार्यक्रम में, स्कूल ड्रेस का खर्च ,रामकुमार खैतान ट्रस्ट ने उठाया।
कार्यक्रम में उपस्थित थे।गौतम घटक, दिनेश गुप्ता,बिजय खेतान, राजेन्द्र खेतान, अरविंद सिंघानिया, सरदार रबिन्द्र सिंह, व अन्य आसपास के सज्जन पुरुष व महिलाएं।