दुर्गापुर। बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के सांसद कीर्ति झाँ आजाद की पत्नी पूनम झाँ आजाद (59) का निधन सोमवार को हो गया. वह लंबे समय से पुरानी बीमारी से पीड़ित थी.उनका नियमित इलाज चल रहा था. लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपने पति के साथ कई बार व्हीलचेयर पर बैठकर प्रचार अभियान में भाग लिया था. हाल ही में उन्हें कई बार अपने पति कीर्ति आजाद के साथ कार्यक्रम में भी देखा गया था. रथयात्रा के दिन वह इस्कॉन भी गई थी. सांसद कीर्ति आजाद ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 12.40 बजे उनका निधन हो गया. इस खबर के आते ही राजनीतिक हलकों में मातम पसर गया. दिवंगत पूनम आजाद का अंतिम संस्कार दुर्गापुर बैरेज के दामोदर नदी घाट में किया जाएगा. परिवार के लगभग सभी लोग दुर्गापुर पहुंच चुके है. इस घटना के बाद तृणमूल कांग्रेस पार्टी के लोगों में भी मातम पसर गया.सूचना के बाद शहर ग्रामीण मंत्री प्रदीप मजूमदार, श्रम एवं क़ानून मंत्री मलय घटक, पांडवेश्वर के विधायक सह तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती समेत पार्टी के जिला नेताओं ने इस दुखद घटना को लेकर शोक व्यक्त किया है। गौर तलब है की पूनम आजाद विभिन्न राजनीतिक पार्टी और संस्थाओं से जुड़ी हुई थी।