रानीगंज (संवाददाता):प्रयास फाउंडेशन के तत्वधान में एवं भारत विकास परिषद के सहयोग से 200 स्कूली बच्चों को शिक्षा के लिए किताबें वितरण की गई। भारत विकास परिषद के प्रमुख पदाधिकारी विजय खेतान, दिनेश प्रसाद गुप्ता, प्रदीप बाजोरिया, एवं युवा समाजसेवी राजेश गनेडीवाला मुख्य रूप से उपस्थित थे। प्रदीप बाजोरिया ने बताया कि भारत विकास परिषद के तत्वाधान में निरंतर एक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करना शिक्षा के लिए उनका मदद करना एवं उन्हें उत्साहित करने के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाता है। विधवा माताओं को महीने भर का राशन वितरण एवं उनके स्वास्थ्य की जिम्मेवारी के लिए स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान किया जाता है। युवा समाजसेवी राजेश गनेडीवाला ने विद्यार्थियों को पुस्तक प्रदान करते हुए कहा कि हम लोग निरंतर आपकी मदद के लिए तैयार है आप अपना 100% मन लगाकर पढ़ाई करें एवं अपना करियर बनाएं ताकि भविष्य में देश के विकास में अपना योगदान दे सकें।