आसनसोल (संवाददाता):बाराबनी प्रखंड के दोमहानी तिलपारा निवासी बीस साल से पेयजल की किल्लत से जूझ रहे हैं ग्रामीणों को दो किलोमीटर दूर से पीने का पानी लाना पड़ रहा है. उन्होंने हर स्तर पर प्रखंड प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.आखिरकार स्थानीय लोगों ने पीने के पानी की मांग को लेकर शुक्रवार की सुबह दोमहानी आसनसोल मार्ग जाम कर दिया. पुलिस के आश्वासन पर स्थानीय लोगों ने जाम हटा लिया।
इस संदर्भ में स्थानीय लोगों ने कहा कि रमजान का महीना अभी चल रहा है और उन्हें दो किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है लेकिन प्रशासन से आज तक कोई मदद नहीं मिली।