दुर्गापुर (संवाददाता) :अर्थ डे पर पौधारोपण किया गया हर वर्ष ही आज के दिन इंटरनेशनल अर्थ डे मनाया जाता है । इसी के साथ शुक्रवार की सुबह को सिटी सेंटर में स्थित एंममीयूसमेन्ट पार्क में एक संस्था के द्वारा अर्थ डे पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था इस अवसर पर पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त मुख्य वन अधिकारी कल्याण दास, दुर्गापुर वन के वन अधिकारी नीलरतन पांडा, सह वन अधिकारी शारदा साहा, दुर्गापुर रेंज के रेंजर तरुण कांति बनर्जी, एसडीआईसीओ के उपायुक्त नरेंद्र नाथ दत्ता शहीद संस्था के कार्यकर्ता मौजूद थे। संस्था की ओर से एंममीयूसमेन्ट पार्क में किस पौधा लगाया गया । इस मौके पर मुख्य वन अधिकारी कल्याण दास ने कहा कि वन विभाग द्वारा पर्यावरण को बचाने और दुनिया को स्वस्थ रखने के लिए विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं।उन्होंने इस संगठन की पहल की सराहना की। में उपस्थित अर्थ डे मनाने का उद्देश्य प्रदूषण और अन्य गतिविधियों में भारी वृद्धि के बारे में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना जो हर दिन किसी न किसी रूप में एनवायरमेंट को नुकसान पहुंचा रहे हैं। प्रदूषण और स्मॉग जैसी समस्याएं जो एनवायरमेंट को नुकसान पहुंचा रहीं हैं उनसे निपटने के लिए अर्थ डे को मनाने का विचार रखा गया। 1970 के दशक में, पृथ्वी दिवस की स्थापना सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन द्वारा इकोलॉजी को बढ़ावा देने और पृथ्वी के आसपास की चिंताओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए की गई थी।